20 लाख तक के अनुदान पर खोलें अपना मिलेट्स स्टोर, पढ़ें पूरी जानकारी

Open your Millets store with a grant of up to Rs 20 lakh

धान और गेहूँ की खेती में विश्व भर में अग्रणी स्थान होने की वजह से भारतीय किसानों ने मोटे अनाजों की खेती कम कर दी थी पर अब सरकार की तरफ से इसकी खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इस बाबत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सरकार ने वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर ऑफ दी ईयर घोषित किया था। अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार मिलेट्स स्टोर खोलने पर सब्सिडी देने जा रही है।

राज्य सरकार उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के माध्यम से मिलेट्स बीज उत्पादन हेतु सीडमनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट एवं मिलेट्स स्टोर खोलने पर 20 लाख रुपये तक की सबिसडी दे रही है। इसका लाभ लेने के लिए कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक पूरी की जा सकती है।

स्रोत: आज तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share