80% की सब्सिडी पर खोलें कृषि यंत्र बैंक, किराये से करें कमाई

Open Farm Machinery Bank on 80% subsidy

आधुनिक खेती में मशीन का इस्तेमाल बहुत आवश्यक हो गया है। अब मशीनों के उपयोग के बिना खेती करना काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिए सरकार कृषि यंत्र बैंक को बढ़ावा दे रही है। सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अलग अलग योजनाओं के अंतर्गत भारी सब्सिडी देती है। इसकी मदद से किसान गाँव में ही फसल कटाई, खेत जुताई, फसल थ्रेसरिंग, फसल अवशेष प्रबंधन जैसे कार्य आसानी से कर पाते हैं।

बिहार सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन में मददगार कृषि यंत्रों पर 80% तक की सब्सिडी हेतु आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग बिहार ने राज्य के 9 जिलों के किसानों से कृषि यंत्र बैंक शुरू करने को लेकर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत कैमूर, रोहतास, भोजपुर, नालन्दा, बक्सर, पटना, नवादा, गया तथा ओरंगाबाद जिले के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप कृषि विभाग के वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share