डाकघर की इस खास स्कीम में हर महीने पेमेंट हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। इसका भुगतान हर महीने किया जाता है। अगर कोई इस अकाउंट को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले बंद करना चाहता है, तो ऐसा अकाउंट खोलने के 1 साल बाद ही किया जा सकता है।
मासिक आय योजना के अंतर्गत खोले गए अकाउंट के 3 साल पूरा होने से पहले प्रीमेच्योर इनकैशमेंट पर पोस्ट ऑफिस में जमा की गई राशि में से 2 फीसदी की कटौती करता है। वहीं, 3 साल पूरे होने के बाद प्रीमेच्योर इनकैशमेंट पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाता है।
इस स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा, अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा, एक ही पोस्ट ऑफिस में कई अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्ध है।
स्रोत: एशिया न्यूज़ डॉट कॉम
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।