फिर बढ़ रही हैं प्याज की कीमतें, जानें हर साल कीमतों में तेजी आने की क्या है वजह

Onion prices are increasing again, know what is the reason for the rise in prices every year

प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध के माध्यम से सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाना चाहती है।

बहरहाल प्याज की कीमतों में हर साल इसी समय तेजी आने लगती है और ये कीमतें नवंबर में आसमान छूने लगती है। अब सवाल उठता है की हर साल इस सीजन में प्याज इतना महंगा क्यों हो जाता है ?

दरअसल देशभर में जिस तरह से पूरे साल प्याज पैदा होती है, उससे इसकी फसल लगातार ही बाजार में उपलब्ध होती रहती है। सितंबर में अक्सर इसकी फसल पर सूखे या बारिश की मार का असर नजर आता है जिससे इसके आवक पर प्रभाव पड़ता है।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share