मटर की फसल के फूल अवस्था में जरूर करें पोषण प्रबंधन

Nutritional management at flowering stage in pea crop
  • मटर की फसल में जो सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है वो है फूल अवस्था और इस अवस्था में अच्छे फूल विकास के लिए पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • बदलते मौसम एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण मटर की फसल में फूल गिरने की समस्या भी आ जाती है।

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण मटर की फसल में फल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।

  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पेक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फसल में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए 0:52:34 @ 1 किलो प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share