भिंडी की फसल में बुआई के समय पोषण प्रबंधन कैसे करें?

Nutrition management in okra at the time of sowing
  • भिंडी की फसल में बुआई के समय पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने से भिंडी की फसल को एक अच्छी शुरुआत मिलती है जिससे अंकुरण प्रतिशत काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है।

  • इसके परिणामस्वरूप बेहतर वनस्पति विकास होता है और पौधों के स्वास्थ में भी सुधार होता है।

  • यह पौधे की प्रत्येक अवस्था जैसे फूल, फल, पत्ती आदि की अवस्था में वृद्धि में मदद करता है साथ ही साथ सफेद जड़ के विकास में भी मदद करता है।

  • इस समय पोषण प्रबंधन करने के लिए DAP @75किलो/एकड़ + MOP @30 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ + NPK बैक्टीरिया @ 100 ग्राम/एकड़ + मायकोराइज़ा @ 2 किलो/एकड़ को आपस में मिलाकर बुआई के समय मिट्टी में भुरकाव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share