करेले में जब आए फूल अवस्था तब जरूर अपनाएं ये उपाय

Nutrition management at flowering stage in Bitter gourd crop
  • करेले की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल गिरने की समस्या होती है।

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण फसल का उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।

  • करेले की फसल में अधिक फूल वृद्धि के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों के मिश्रण का @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमोब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

ये भी पढ़ें: करेले की फसल को रस चूसक कीटों के प्रकोप से ऐसे बचाएं

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share