लहसुन की फसल अभी 25 से 30 दिन की हो रही है, इस अवस्था में अच्छे जड़ों के विकास एवं पौधों की स्वस्थ बढ़वार के लिए, यूरिया @ 25 किलोग्राम + एग्रोमीन (सूक्ष्म पोषक तत्व- ज़िंक इडीटीए 3% + मैगनीज़ इडीटीए 1% + मोलिब्डेनम 0.1% + कॉपर इडीटीए 1% + बोरोन 0.5% + जटिल कार्बनिक रूप में आयरन 2.5%) @ 5 किलोग्राम, इन सभी को आपस में मिलाकर एक एकड़ के हिसाब से भुरकाव करें।
यूरिया: फसल में यूरिया नाइट्रोज़न की पूर्ति का सबसे बड़ा स्रोत है। इसके उपयोग से, पत्तियो में पीलापन एवं सूखने की समस्या नहीं आती है। यूरिया प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को तेज़ करता है।
एग्रोमिन गोल्ड
-
एग्रोमिन फसलों के लिए, सूक्ष्म पोषक तत्वों का सबसे प्रभावी स्रोत है।
-
एग्रोमिन में एक गीला और फैलाने वाला एजेंट भी होता है जो पौधे द्वारा साथ अवशोषण सुनिश्चित करता है।
-
एग्रोमिन सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को ठीक करके और बेहतर पोषक तत्व संतुलन सुनिश्चित करके फसल की उपज बढ़ाता है।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।