अब मध्य प्रदेश में भी होगी बड़े स्तर पर संतरे की खेती, प्रशिक्षण हेतु नागपुर जाएंगे किसान

Now Orange Farming to Expand in Madhya Pradesh

संतरे का नाम सुनते ही महाराष्ट्र के नागपुर की याद आती है पर अब मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ ऐसी योजना बनाई है जिससे मध्य प्रदेश भी संतरे के उत्पादन में अच्छा योगदान देने वाला बन सकता है। बता दें की मध्य प्रदेश में चल रहे ‘एक जिला-एक उत्पाद” अभियान के अंतर्गत उद्यानिकी फसल संतरे का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार न सिर्फ इसकी खेती को बढ़ावा दे रही है बल्कि किसानों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग देने की व्यवस्था और प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने की भी योजना पर काम कर रही है।

गौरतलब है की नागपुर में बड़े पैमाने पर जैविक संतरे की खेती की जाती है। हाल ही में उद्यानिकी व खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा नागपुर में आयोजित एग्रो विजन राष्ट्रीय कृषि मेले में पहुंचे। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के किसान भाई परंपरागत खेती के स्थान पर कैश क्रॉप के प्रति आकर्षित हुए हैं, इसलिए सरकार का प्रयास है कि उद्यानकी फसल मसलन संतरे की खेती करने वाले किसानों को फसल का सही दाम मिल सके। इसके लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट और मार्केटिंग का काम प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।”

मंत्री कुशवाहा ने आगे कहा कि “मध्य प्रदेश में संतरे का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर होता है। संतरे की फसल को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के किसानों को नागपुर के स्डडी टूर पर भेजा जाएगा, ताकि किसान जैविक संतरे की उत्पादन प्रक्रिया को देख और समझ सकें।

स्रोत: एनडीटीवी

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share