सामग्री पर जाएं
ग्राम व्यापार फसल बिक्री के कार्य में तो मदद कर ही रहा है पर कई किसान अपनी फसलों को भंडारित कर के रखने और फसल भाव बढ़ने पर उसे बेचने के इच्छुक होते हैं। ऐसे में किसान ज्यादातर अपने घरों में ही फसलों का भंडारण करते हैं पर घर में फसल भंडारण में कोई न कोई चूक हो जाने की संभावना प्रबल रहती है जिससे फसल को नुकसान हो सकता है। भंडारण में होने वाली इन्हीं समस्याओं को अब ग्राम व्यापार के माध्यम से दूर किया जा रहा है।
ग्राम व्यापार किसानों को सुरक्षित फसल भंडारण की सुविधा देने जा रहा है। फिलहाल यह सुविधा देवास में रुक्मणि वेयरहाउस विजयागंज मंडी रोड और खंडवा में लक्ष्मी वेयरहाउस, हरियाली बाज़ार के पास, इंदौर रोड के पते पर शुरू की गई है। यहाँ किसान अपनी सोयाबीन और मक्के की फसल को 3 महीने से लेकर 8 महीने तक के लिए सुरक्षित भंडारित कर के रख सकते हैं। इसके एवज में छोटी सी रकम देनी होगी। सोयाबीन के लिए 65 रुपये प्रति टन/महीना और मक्का के लिए 75 रुपये प्रति टन/महीना देना होगा। भंडारण के साथ आपको इस सेवा और भी कई सुविधाएँ मिलने वाली हैं जिनमे भंडारित फसल पर ऋण और भारी डिस्काउंट पर कृषि उत्पादों की उपलब्धता। तो ग्राम व्यापार की भण्डारण सेवा की सुविधाओं का लाभ जरूर उठाएं और अपनी फसल को लंबे समय तक सुरक्षति रखें।
Share