अब मात्र 587 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर

Now gas cylinder will be available for just Rs 587

केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महगाई के बीच आम आदमी को राहत दी है। यह राहत रसोई गैस पर दी जा रही है। दरअसल, अब कम कीमत पर रसोई गैस उपलब्ध करवाने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जायेगी। यह सुविधा कुछ समय पहले रोक दी गई थी। बहरहाल अब सरकार ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

बता दें की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर फिलहाल सरकार की तरफ से 303 रुपये की छूट मिल रही है। अभी 900 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर 587 रुपये मिल सकते हैं। इससे पहले सब्सिडी की सुविधा केंद्र सरकार द्वारा साल 2020 में मिली थी। इस समय इसकी कीमत 731 रुपये थी, जो सब्सिडी मिलने के बाद 583.33 रुपये की मिलती थी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share