किसानों को उन्नत कृषि करने के लिए उर्वरकों की जरुरत पड़ती है और किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता आसान करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार बड़ा कार्य कर रही है। इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा निर्णय लेते हुए उर्वरक वितरण की सेवा को अब किसानों के घर तक उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है।
इस योजना की जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने दी है। उन्होंने कहा कि “सरकार ने किसानों के लिए इस सरलीकृत योजना का नाम घर पहुंच सेवा रखा है।” उन्होंने किसानों से अपील की है कि “उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है प्रदेश में खाद की उपलब्धता है और सभी किसानों को सरकार अब उनके घर पहुंच (गांवो में) कर खाद यूरिया का वितरण करेगी। ताकि किसान भाइयों को डीजल खर्च, लंबी-लंबी लाइनों मे लगने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।”
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आये तो लाइक शेयर जरूर करें।