अब नलकूप खनन पर किसानों को मिलेगा 75% का अनुदान

Now farmers will get 75% grant on tubewell mining

किसानों को मदद पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से नलकूप खनन योजना चलाई जा रही है और इस योजना के अंतर्गत किसानों को नलकूप के खनन हेतु 75% तक का अनुदान दिया जा रहा है।

नलकूप खनन योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के किसान उठा सकते हैं। इसके अलावा सामान्य वर्ग के किसानों को अलग योजना के तहत लाभ दिया जाता है। वर्तमान में यह योजना इंदौर और शाजापुर जिले को छोड़कर पूरे राज्य में लागू है।

इस योजना में सफल या असफल नलकूप खनन पर 75% राशि राज्य सरकार द्वारा मिल जाती है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 25000 रूपये की राशि दी जाती है। इसके अलावा सफल नलकूप पर पंप लगाने हेतु भी 75 प्रतिशत की राशि किसान की दो जाती है। इसके अंतर्गत अधिकतम 15000 हजार रूपये की राशि राज्य सरकार देती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Share