सरकारी मदद पर करें कड़कनाथ मुर्गे का पालन, होगी बंपर कमाई

Now do Kadaknath Poultry Farming on government help

कड़कनाथ मुर्गा पालन कर के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बहुत सारे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार भी कड़कनाथ मुर्गा पालन को खूब बढ़ावा दे रही है। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश में सरकार की तरफ से अंडे सेने के लिए हैचर मशीन किसानों को मुफ्त में दी जा रही है। इसके अलावा कड़कनाथ मुर्गा पालन के लिए प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया जाता है। बता दें की मध्य प्रदेश को कड़कनाथ का जीआई टैग भी प्राप्त है।

छत्तीसगढ़ में 53 हजार रुपए जम कर के सरकार की तरफ से तीन किस्तों में एक हजार चूजे, 30 मुर्गियों के शेड और छह महीने तक दाना मुफ्त में दिया जाता है। इसके अलावा टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी अन्य देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार उठाती है। मुर्गों के बड़े होने के बाद इसकी मार्केटिंग का काम भी सरकार करती है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share