पुलिस की अनोखी पहल ने थाने को बनाया स्वच्छ और हरा-भरा

पर्यावरण को हरभरा और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। प्रयासों की इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अनोखा मामला सामने आया है। जहां कि पुलिस ने मिलकर पर्यावरण के लिए लीक से हटकर एक खास कदम उठाया है।

थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा एक बगिया लगाई गई है। जिसमें प्रत्येक पुलिस वाले के नाम से एक-एक पौधा लगाया गया है। इस नामकरण के अनुसार ही सबको अपने पौधे की देखभाल करनी होती है। हालांकि थाने में जब कोई अधिकारी आता है तो, उसके नाम का भी एक पौधा लगाया जाता है। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी सिपाही और दरोगाओं की होती है।

वहीं पौधों की देखभाल को लेकर एक विशेष नियम भी बनाया गया है। इसके तहत पौधे के हरेभरे होने पर ही कर्मचारी को छुट्टी मिलती है। अगर किसी पुलिसकर्मी के नाम का पौधा सूख जाता है तो, उसे मिलने वाली छुट्टी कट कर दी जाती है।

इसके साथ ही थाना परिसर को भी साफ सुधरा रखने के लिए हर रविवार सफाई अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में सभी पुलिसकर्मियों का भाग लेना बेहद जरूरी होता है। इन नियमों के चलते थाना परिसर की खुबसूरती की चर्चा दूर-दूर तक की जा रही है। 

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share