लेट खरीफ प्याज में रोपाई के 10-15 दिनों में आवश्यक छिड़काव प्रबंधन

Necessary spraying management in late Kharif onion in 10-15 days after transplanting

प्याज की फसल से उच्च उपज प्राप्त करने के लिए समयानुसार भिन्न भिन्न पोषक तत्वों का छिड़काव करने की आवश्यकता रहती है l फसल में रोपाई के 10-15 दिनों बाद पोषण प्रबंधन के साथ पौध संरक्षण छिड़काव अनिवार्य रहता है। इस समय फसल में कवक जनित रोग एवं रस चूसक कीट का प्रकोप देखा जाता है l

इसके नियंत्रण के लिए निम्न छिड़काव उपयोग में ला सकते हैं।

  • थायोफेनेट मिथाइल 70% w/w 250 ग्राम + फिप्रोनिल 5% एससी 400 मिली + ह्यूमिक एसिड 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। ह्यूमिक एसिड पौधे के जड़ विकास में सहायता करता है।

  • इसके साथ चिपको [ सिलिको मैक्स ] 5 मिली/पंप में मिलाकर छिड़काव करें l इससे दवा बहुत समय तक पौधे पर रहती है l

  • जैविक नियंत्रण के लिए स्यूडोमोनास 250 ग्राम/एकड़ का उपयोग कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share