प्याज की 50-60 दिनों की अवस्था में जरूरी हैं ये छिड़काव

Necessary spraying management in 50-60 days in onion crop

  • किसान मित्रों इस समय प्याज की फसल 50-60 दिन की अवस्था पर आने वाली है। इस समय प्याज की फसल में पोषक तत्वों की उचित पूर्ति के साथ साथ कीटों एवं फफूंद जनित रोगों से सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होता है l 

  • इस अवस्था में पोषक तत्व प्रबंधन करने के लिए कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो + पोटाश @ 25 किलो/एकड़ जमीन के माध्यम से उपयोग करें। 

  • पोषक तत्वों के प्रबंधन के लिए पानी में घुलनशील उर्वरक 00:52:34 @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर उपयोग करें।

  • कीटों एवं फफूंदीजनित रोगों से सुरक्षा के लिए थियामेथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेडसी @ 80 मिली + क्लोरोथैलोनिल 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • मौसम में बदलाव, जैसे कोहरा, ओस, बारिश जैसी संभावना दिखाई देने पर सिलिकॉन आधारित स्टीकर (सिलिकोमैक्स) 5 मिली प्रति पंप के अनुसार, उपयुक्त कीटनाशक एवं फफूंदी नाशक के साथ मिलाकर, छिड़काव करना चाहिए है l

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share