मूंग की फसल में 40 दिनों की अवस्था पर जरूरी छिड़काव

Know the benefits of growing summer moong

👉🏻किसान भाइयों अभी अधिकांश खेतों में मूंग की फसल लगी हुई है। जिन क्षेत्रों में मूंग की जल्दी बुवाई हो गई थी वहां फसलें अभी 40-50 दिन के मध्य की है। 

👉🏻फसल की यह अवस्था एक प्रमुख अवस्था है जिसमे फलियों मे दाने की गुणवत्ता बढ़ाने एवं कीट व फफूंदी जनित रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है। 

👉🏻इस समय निम्न सिफारिशें अपनाकर फसल से उचित लाभ प्राप्त किया जा सकता है l 

👉🏻नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% एससी [बाराज़ाइड] @ 600 मिली + प्रोपिकोनाज़ोल [जेरॉक्स] @ 200 मिली + 0:00:50 [ग्रोमोर] @ 1 किग्रा/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर करना ना भूलें।

Share