शुरू करें अपना मशरूम कंपोस्ट यूनिट, सरकार देगी आधा खर्च

पारंपरिक फसलों के साथ अब कई किसान फल, फूल, सब्जी एवं औषधीय फसलों की खेती भी बढ़ चढ़ कर अपना रहे हैं। इसी क्रम में किसानों की पसंदीदा लिस्ट में मशरूम की खेती टॉप पर है। जिसके माध्यम से किसानों को आय में काफी मुनाफा होता है। मशरूम की खेती के प्रति किसानों की इस बढ़ती रुचि को देखते हुए बिहार सरकार एक विशेष योजना चला रही है।

राज्य सरकार की इस योजना के तहत मशरूम की खेती के लिए किसानों को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान मशरूम की खेती के जरिए आय में बढ़ोतरी कर सकें। इस योजना के अंतर्गत किसानों को मशरूम उत्पादन, मशरूम के बीज और मशरूम की कंपोस्ट उत्पादन इकाई लगाने के लिए 50% तकी की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका भुगतान इकाई लागत के अनुसार दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं। साथ ही योजना से जुड़ी अधिक जानकारी भी इसी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा योजना के लिए नजदीकी जिले में स्थित राज्य उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: एबीपी

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

हर महीने करें लाखों की कमाई, शुरू करें 50 हजार रूपये में ये बिजनेस

mushroom farming

कम लागत में अगर आप ज्यादा ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप मशरूम की खेती कर सकते हैं। मशरूम की खेती दरअसल सबसे अधिक लाभदायक कृषि-व्यवसायों में से एक मानी जाती है।

मशरूम की खेती का व्यवसाय आप महज 50,000 रूपए में शुरू कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए सरकारी सहायता राशि भी मिल जाती है। कुल राशि का 50% सरकारी अनुदान के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। यह व्यवसाय अच्छे से चलने लगे तो आप हर महीने लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।

इस व्यवसाय की सबसे मुख्य खासियत यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब हुआ की आप अपने घर के छोटे से कमरे में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share