दूध की आपूर्ति पर मिलेगी 10 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी, जानें क्या है सरकार की योजना

Mukhyamantri Dudh Utpadak Protsahan Yojana

पशुपालन किसानों के लिए बेहद लाभकारी होती है। खेती में नुकसान हो जाने के समय इस पशुपालन की अतिरिक्त आमदनी से ही किसान अपना घर चला पाता है। सरकार भी किसानों के बीच पशुपालन की जरुरत को अच्छे से समझती है और इसी वजह से कई प्रकार की योजनाएं भी चलाती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के पशुपालकों की मदद के लिए ‘मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के पशुपलाकों को दूध पर 10 रुपये प्रति लीटर तक की सब्सिडी दी जाएगी।

राज्य सरकार ने राज्य भर के 35 हजार पशुपालकों के लिए 15.59 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इस राशि की मदद से पशुपालक अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे। बता दें की सब्सिडी के पैसे सीधे पशुपालकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे। गौरतलब है की हरियाणा सरकार ने इस योजना हेतु साल 2024-25 में करीब 100 करोड़ रुपये तक का प्रावधान किया हुआ है।

अगर आप भी पशुपालक हैं और राज्य सरकार की इस ख़ास सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पशुपालकों को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share