मध्यप्रदेश सरकार खोलेगी ई-मंडी, किसानों को मिलेगा उपज का उचित मूल्य

MP government will open e-mandi, farmers will get fair price of produce

मध्य प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने ई-मंडी शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए फिलहाल भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन क्षेत्र की 45 वैसी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को चुना किया गया है, जहां गोदाम की सुविधा हो या गोदाम बनाने के लिए स्थान उपलब्ध ही।

इन चयनित स्थानों पर आने वाले तीन साल में ई-मंडी स्थापित कर देने का निश्चय किया गया है। इन मंडियों में इंटरनेट के जरिये व्यापारियों को नमूना दिखा कर कीमत निर्धारित की जाएगी। अगर निर्धारित कीमत से किसान संतुष्ट हो गए तो सौदा हो जाएगा।

स्रोत: जागरण

Share