साहूकारों से ऋण लेने वाले किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ला रही है योजना

MP Government is bringing a scheme for farmers taking loans from moneylenders

बहुत सारे किसान साहूकारों से कर्ज लेकर खेती करते हैं और कर्ज नहीं चुका पाने पर उन्हें साहूकारों से प्रताड़ना सहना पड़ता है। मध्यप्रदेश सरकार अब ऐसे ही किसानों के लिए ख़ास योजना ला रही है जिससे इन किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मसले पर कहा है कि “मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण मुक्ति विधेयक-2020’ ऐसे सूदखोर साहूकारों के चंगुल से जनता को मुक्त करेगा, जो बिना वैध लाइसेंस के मनमानी दरों पर ऋण देते और वसूलते हैं। ऐसे भूमिहीन कृषि श्रमिकों, सीमांत किसानों तथा छोटे किसानों को 15 अगस्त 2020 तक लिए गए सभी ऋण शून्य किए जाएंगे।”

स्रोत: किसान समाधान

Share