ग्रामीण क्षेत्रों को आगे लाने की नई पहल में जुटी मध्य प्रदेश सरकार

MP government engaged in a new initiative to bring rural areas forward

मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक नई पहल ‘ग्राम गौरव दिवस’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की महती योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उस गांव की उत्पत्ति को एक उत्सव के रूप में आयोजित करना है।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट करने की बात कही। इस पहल के तहत सभी लोग अपने गांव के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे और इसे सफल बनाने के लिए सरकार उनकी मदद करेगी। पर्यावरण और समाज उत्थान के लिए शिक्षा जैसे हर ज़रूरी क्षेत्र में गांव को उन्नत बनाने के लिए सरकार उनका पूर्णरूप से सहयोग करेगी। ताकि हर गांव सरकार के साथ जुड़कर प्रगति की ओर आगे बढ़ सके।

फिलहाल राज्य सरकार इस दिवस को मनाने के लिए हर पंचायत और हर ग्राम में वहां की प्राचीनतम तथा ग्राम की उत्पत्ति संबंधी जानकारी जुटाने में लग चुकी है ताकि उस गांव के ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से एक तिथि सुनिश्चित की जा सके, और उस तिथि पर ही वह गांव अपना ग्राम गौरव दिवस मना सके।

इस खास मौके पर उस ग्राम में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं प्रबुद्ध जन मिलकर गांव के महत्व को सभी ग्रामीणों के सामने विस्तार से रखेंगे। गांव के गौरव दिवस पर खेलकूद के साथ गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित करने का सुझाव दिया गया है। ताकि गांव के बच्चों, युवाओं से लेकर बुजर्ग और महिलाएं भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बंधित ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन ऐप के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share