Management of Little Leaf in Brinjal

बैगन का छोटी पत्ति रोग :-

लक्षण:-

  • इस रोग से संक्रमित पौधे की पत्तियाँ प्रारम्भिक अवस्था में हल्के पीले रंग की हो जाती है |
  • पत्तियाँ आकार में छोटी होकर विकृत हो जाता है|
  • रोग ग्रसित पौधों में स्वस्थ पौधों की अपेक्षा अधिक शाखायें, जड़ें एवं पत्तियाँ निकलती है|
  • पत्तियों के पर्णवृंत एवं इंटरनोड छोटे हो जाते है जिसके कारण पौधा झाडीनुमा दिखाई देता है|
  • पौधे पर पुष्प नहीं बनते है यदि बनते भी है तो हरे रहते है या बेरंग हो जाते है|
  • इस रोग से ग्रसित पौधे पर फल नहीं लगते है|

प्रबंधन:-

  • ट्रेप फसल लगाए|
  • ग्रसित पौधों की निकल कर नष्ट करें|
  • फसल ऐसे समय लगाए जिससे की लीफ होपर कीट नहीं आ सके|
  • रोग वाहक कीट लीफ होपर के नियंत्रण के लिए डायमिथोएट 2 मिली. प्रति ली पानी का स्प्रे करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share