लहसुन एवं प्याज में मकडी का नियंत्रण:-
- व्यस्क एवं अवयस्क दोनों ही कोमल पत्तियों एवं कलियों के बीच में लहसुन एवं प्याज में रस चूसते है| पत्तियाँ पुरी नहीं खुल पाती है पूरे पौधे की छोटा, टेड़ा, घुमावदार एवं पीले धब्बे दार हो जाता है|
- धब्बे अधिकाँश पत्तियों के किनारों पर दिखाई देते है|
- माइटस के प्रभावशाली नियंत्रण के लिए, घुलनशील सल्फर 80% का 3 ग्राम प्रति लीटर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
- अधिक प्रकोप होने पर प्रोपरजाईट 57% का 400 मिली. प्रति एकड़ के अनुसार 7 दिन के अंतराल से दो बार छिड़काव करें |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share