लहसुन एवं प्याज में मकडी का नियंत्रण

लहसुन एवं प्याज में मकडी का नियंत्रण:-

  • व्यस्क एवं अवयस्क दोनों ही कोमल पत्तियों एवं कलियों के बीच में लहसुन एवं प्याज में रस चूसते है| पत्तियाँ पुरी नहीं खुल पाती है पूरे पौधे की छोटा, टेड़ा, घुमावदार एवं पीले धब्बे दार हो जाता है|
  • धब्बे अधिकाँश पत्तियों के किनारों पर दिखाई देते है|
  • माइटस के प्रभावशाली नियंत्रण के लिए,  घुलनशील सल्फर 80% का 3 ग्राम प्रति लीटर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।  
  • अधिक प्रकोप होने पर प्रोपरजाईट 57% का  400 मिली. प्रति एकड़ के अनुसार 7 दिन के अंतराल से दो बार छिड़काव करें |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Red spider mite in Tomato

मकड़ियां बहुत सूक्ष्म होती है इसके शिशु एवं व्यस्क पत्तियों के निचली सतह पर रस चूसते है | इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोपरजाईट 57% EC @ 50 मिलीग्राम / 15 लीटर पानी या डायकोफोल 18.5 ईसी @ 30 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी या सल्फर 80% डब्लूडीजी @ 50 ग्रा / 15 लीटर पानी या स्पिरोमेसिफ़ेन 45.2% OZ @ 15 मिलीलीटर / 15 लीटर पानी का छिड़काव करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share