सामग्री पर जाएं
- मकड़ी के प्रकोप के लक्षण: यह कीट छोटे एवं लाल या सफेद रंग के होते है जो की मिर्च की फसल के कोमल भागों जैसे पत्ती एवं टहनियों पर भारी मात्रा में आक्रमण करते हैं।
- जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उस पौधे पर जाले दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर उनको कमज़ोर कर देते है एवं इसके प्रभाव से पत्तियां मुड़ या सिकुड़ जाती हैं जिसके कारण पौधे की बढ़वार रुक जाती है। अंत में पौधा मर जाता है।
- मिर्च की फसल में मकड़ी कीट के नियंत्रण के लिए प्रॉपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% SC @200 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share