बैंगन की फसल में मकड़ी की रोकथाम के उपाय

Mites management in brinjal crop
  • किसान भाइयों बैंगन की फसल में मकड़ी की पहचान आसानी से कर सकते है। यह कीट छोटे एवं लाल रंग के होते है जो फसलों के कोमल भागो जैसे पत्तियों, फूलों एवं कलियों, मुलायम टहनियों पर भारी संख्या में देखे जा सकते हैं।  

  • जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उस पौधे पर जाले दिखाई देते है। यह कीट पौधे के कोमल भागो का रस चूसकर उनको कमज़ोर कर देते है एवं अंत में पौधा मर जाता है। 

  • बैंगन की फसल में मकड़ी के नियंत्रण के लिए निम्र दवाओं का उपयोग किया जाता है।

  • प्रोपरजाइट 57 % ईसी @ 400 मिली या स्पाइरोमेसिफेन 22.9% एससी @ 200 मिली या ऐबामेक्टिन 1.8% ईसी @ 150 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में मेट्राजियम @ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share