कद्दू वर्गीय फसलों में बढ़ेगा मकड़ी का प्रकोप, जानें नियंत्रण के उपाय

Mites infestation in cucurbitaceous crops
  • किसान भाइयों कद्दू वर्गीय फसलों में मकड़ी प्रमुख रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। मकड़ी छोटे एवं लाल रंग के छोटे छोटे कीट होते है जो की कद्दू वर्गीय फसलों के कोमल भागों जैसे पत्तियों, फूलों, कलियों एवं टहनियों पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं।

  • जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उन पौधों पर जाले दिखाई देते हैं।

  • यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर उनको कमजोर कर देते हैं एवं अंत में पौधा मर जाता है।

  • रासायनिक नियंत्रण: प्रोपरजाइट 57% ईसी [ओमाईट] @ 200 मिली या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% एससी [ओबेरोन] @ 200 मिली या ऐबामेक्टिन 1.8% ईसी [अबासीन] @ 150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक प्रबधन: जैविक उपचार के रूप में मेट्राजियम @ 1  किलो/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन ऐप  से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share