मप्र में इस तारीख तक होगी समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी

Know the last date of purchase of wheat on support price in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी वर्तमान में जारी है और इस प्रक्रिया की आखिरी तारीख को अब बढ़ा कर 29 जुलाई कर दिया गया है। पहले कृषि विभाग की तरफ से ख़रीद की अंतिम तारीख 15 जून रखी गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है की अब ख़रीद सिर्फ एसएमएस देकर बुलाए जाने वाले किसानों से की जाएगी। ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भंडारण का इंतज़ाम साथ-साथ कर लेना है। इस मसले पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को घर में ही रखें। साथ ही उन्होंने कहा की पंजीकृत किसानों से उनकी उपज का दाना-दाना ख़रीदा जाएगा।

ग़ौरतलब है की मध्यप्रदेश में अब तक छह लाख 58 हजार टन चना समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जा चुका है और किसानों को इसके मूल्य के तौर पर तीन हजार 700 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। बता दें की 29 मई से यह खरीदी की प्रक्रिया शुरू की गई थी और इसे 90 दिन तक चलाया जाएगा।

स्रोत: नई दुनिया

Share

किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी: 14 खरीफ फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि

Good News for Farmers Increase in Minimum Support Price of 14 Kharif Crops

कोरोना संकट के बीच किसानों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। यह खुशख़बरी मोदी की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से आई है। इस बैठक में खरीफ सीजन की 14 फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये गए हैं जो की पिछले साल की तुलना में बढ़ा दिया गया है।

कैबिनेट ने धान की एमएसपी 1868 रुपये, ज्वार की 2620 रुपये, बाजरा की 2150 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। साथ ही मक्का की एमएसपी 1850 रुपये, मूंगफली की 5275 रुपये, सूरजमुखी की 5885 रुपये, सोयाबीन की 3880 रूपये और कपास की की माध्यम रेशे वाली उपज की 5515 रूपये तथा लम्बे रेशे वाली उपज की 5825 रुपये प्रति क्विंटल तय की है।

ग़ौरतलब है की कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्रइसेज़ (सीएसीपी) ने पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष पेश किये अपने रिपोर्ट में 17 खरीफ फ़सलों के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की सिफारिश की थी। अब केंद्रीय कैबिनेट ने सीएसीपी की इन्हीं सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए खरीफ सीजन की 14 फ़सलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिए हैं।

स्रोत: ज़ी बिजनेस

Share