👉🏻किसान भाइयों मूंग की फसल में सफेद चूर्ण की समस्या होना पाउडरी मिल्ड्यू रोग या फिर भभूतिया के लक्षण हैं।
👉🏻इस रोग में पत्तियों और अन्य हरे भागों पर सफेद चूर्ण दिखाई देता है जो बाद में हल्के रंग के सफेद धब्बेदार क्षेत्र में बदल जाता है। ये धब्बे धीरे-धीरे आकार में बढ़ जाते हैं और निचली सतह को भी ढकते हुए गोलाकार हो जाते हैं।
👉🏻गंभीर संक्रमण में पर्णसमूह पीला हो जाता है जिससे समय से पहले पत्तियाँ गिर जाती हैं।
👉🏻रोग संक्रमित पौधों में जल्दी परिपक्वता आ जाती है जिसके परिणामस्वरूप उपज में भारी नुकसान होता है।
👉🏻इसके नियंत्रण के लिए पंद्रह दिन के अंतराल से हेक्ज़ाकोनाजोल 5% एससी [नोवाकोन] @ 400 मिली या मायक्लोबुटानिल 10% डब्ल्यूपी [इंडेक्स] @ 100 ग्राम या एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी [कस्टोडिया] @ 300 मिली/एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Shareकृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।