मैक्समायको के उपयोग का तरीका एवं फसलों को इससे मिलने वाले लाभ

Method of use of Maxxmyco and its benefits to crops
  • ह्यूमिक एसिड, समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा इन सभी उत्पादों को मिलाकर मैक्समायको को तैयार किया गया है।

  • यह उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक अवयवों से बना है। यह मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाने में सहायक है साथ ही यह मिट्टी के पीएच को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

  • यह उत्पाद जड़ों को एक अच्छी शुरुआत प्रदान करता है, जिससे जड़ पूरी तरह से विकसित होती हैं और यही विकसित जड़ फसल को अच्छी शुरुआत प्रदान करता है।

  • इसमें मौजूद ह्यूमिक एसिड मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करके मिट्टी की जल धारण क्षमता में वृद्धि करता और सफेद जड़ के विकास को बढ़ाता है।

  • समुद्री शैवाल पौधों को पोषक तत्व ग्रहण करने में मदद करता है और अमीनो एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को बढ़ाता है जिससे पौधे का बेहतर वनस्पति विकास होता है।

  • मैक्समायको @ 2 किलो/एकड़ को मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग किया जाता है। 50 किलो FYM या खेत की मिट्टी में मिलाकर इसे खेत में बुआई के पहले, बुआई के समय या बुआई के 15 -20 दिनों में भुरकाव के रूप में उपयोग करें।

Maxxmyco

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

 

Share