मटर की रोगमुक्त एवं उत्तम फसल पाने में सहायक होगा मटर समृद्धि किट

Matar Samridhi Kit
  • मटर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है मटर समृद्धि किट। 

  • यह किट भूमि सुधारक की तरह कार्य करती है।  

  • इस किट में दो आवश्यक बैक्टीरिया PK मिश्रण है जो की मिट्टी में PK की पूर्ति  करके फसल की वृद्धि में सहायता करते हैं। 

  • इस किट में जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा विरिडी है जो मृदा जनित रोगजनकों को मारता है। इससे जड़ सड़न, तना गलन, उकठा रोग आदि जैसी गंभीर बीमारियों से पौधे की रक्षा होती है।

  • इस किट में समुद्री शैवाल, एमिनो एसिड ह्यूमिक एसिड एवं मायकोराइज़ा जैसी सामग्री का संयोजन है जो मिट्टी की विशेषताओं और गुणवत्ता में काफी सुधार करता है। इसके अलावा मायकोराइज़ा सफेद जड़ के विकास में मदद करता है। ह्यूमिक  एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सुधार करके मटर की फसल के बेहतर वानस्पतिक विकास में सहायता करता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share