गन्ने में दीमक प्रकोप से बचाव

  • जिस क्षेत्र में दीमक की अधिक समस्या है वहां यह कीट गन्ने में भारी हानि पहुंचाता है | 
  • दीमक होने की पुष्टि ग्रसित पौधे की जड़ों एवं निचले तने में जीवित दीमक और उनकी बनाई हुई सुरंग देख कर की जा सकती है| 
  • गर्मियों में मिट्टी में दीमक को नष्ट करने के लिए गहरी जुताई करें और हमेशा अच्छी सड़ी खाद का हीं प्रयोग करें। 
  • 1 किग्रा बिवेरिया बेसियाना को 50 किग्रा गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर बुवाई से पहले खेत में डाले|  
  • क्लोरोपायरीफास 20 ईसी 2.47 लीटर प्रति एकड़ की दर से सिंचाई के साथ उपयोग करे| 
Share

सरसो की फसल में आरा मक्खी का रासायनिक नियंत्रण

  • प्रोफेनोफोस (सेलेक्रोन / कैरिना) @ 500 मिली / एकड़
  • थियामेथोक्साम 12.6% + लैंबडा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC (बेलेफ़ / एलिका) @ 80 ग्राम / एकड़
  • इमिडाक्लोप्रिड 30.5% एससी (मीडिया सुपर) @ 100 ग्राम / एकड़
Share

गेहूँ की फसल में श्यामवर्ण रोग की रोकथाम

  • रोग रहित प्रमाणित बीजों का उपयोग करें।
  • रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर नष्ट करें।
  • बीज को कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम  37.5 @ 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें|
  • कासुगामाईसिन 5% +कॉपर ऑक्सीक्लोरिड 45% डब्लू.पी. 320 ग्राम/एकड़ या
  • थायोफेनेट मिथाइल 300 70% Wp मिली /एकड़ का छिड़काव करें|
Share

मटर की फसल में श्यामवर्ण रोग की रोकथाम

  • रोग रहित प्रमाणित बीजों का उपयोग करें।
  • रोग ग्रसित खेत में कम से कम दो वर्ष तक मटर  न उगाये।
  • रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर नष्ट करें।
  • बीज को कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम  37.5 @ 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें|
  • कासुगामाईसिन 5% +कॉपर ऑक्सीक्लोरिड 45% डब्लू.पी. 320 ग्राम/एकड़ या
  •  कीटाजिन  48.0 w/w 400  मिली /एकड़ का छिड़काव करें|
Share

Chemical management of leaf miner on garlic crop

  • आक्रमण की शुरुआती अवस्था में प्रभावित पौधे को खेत से बाहर निकाल दे या नष्ट कर दे | 
  • वेपकील (एसिटामप्रिड) @ 100 ग्राम /एकड़ का छिड़काव करे  या
  • कॉन्फीडोर (इमिडाक्लोप्रिड) @ 100 एमएल/एकड़ का छिड़काव करे या
  • एविडेंट (थाइमिथोक्सम) @ 5 ग्राम/पंप का छिड़काव करे या

एबासिन (एबामेक्टिन 1.8% ईसी) @ 150 एमएल का छिड़काव करे |  

Share