खरपतवारों के प्रकोप से चने की फसल का करें बचाव

Management of weeds in Gram crop
  • चने की फसल में वार्षिक घास, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार और सकरी पत्ती वाले खरपतवार अधिक मात्रा में उगते हैं।
  • इन खरपतवारों का नियंत्रण समय पर करना बहुत आवश्यक होता है नहीं तो यह फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं और उत्पादन भी कम कर सकते हैं।
  • बुआई के 1-3 दिनों में खरपतवार प्रबंधन हेतु पेन्डीमेथलीन 38.7% EC @ 700 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • इसी के साथ समय समय पर हाथ से निदाई करते रहने से खरपतवार का प्रकोप कम होता है एवं फसल उत्पादन अधिक होता है।
Share