How to protect Crop from nematode

  • निमेटोड से ग्रसित पौधों की पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता तथा वृद्धि रुक जाती है जिससे पौधा छोटा ही रहता हैं तथा फलन पर प्रभाव पड़ता हैं |
  • निमेटोड जड़ों पर हमला करता है और जड़ो पर छोटी छोटी गठान बना देता हैं।
  • संक्रमित पौधे में मुरझाने के लक्षण दिखाई देते हैं |
  • जड़ो में गाठे बनने की वजह से जड़ो को मिट्टी से मिलने वाले पोषक तत्वों तथा पानी की उपलब्धता कम हो जाती हैं परिणाम स्वरूप पौधे मर जाते हैं |
  • कार्बोफ्युरोन 3% G @ 8 किलो/एकड़ की दर से देना चाहिए | या
  • नीम खली 80 किलो/एकड़ की दर से देना चाहिए | या
  • पेसिलोमाइसेस स्पी. 1% डब्ल्यूपी,
    • बीज उपचार के लिए 10 ग्राम/किलो बीज,
    • नर्सरी उपचार के लिए 50 ग्राम/वर्ग मीटर,
    • 2 किलो/एकड़ जमीन से देना चाहिए |

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share