कद्दू वर्गीय फसलों में कुकुम्बर मोज़ेक विषाणु जनित रोगों का प्रबंधन

Management of Cucumber mosaic viral diseases in cucurbits
  • कद्दू वर्गीय फसलों में मोज़ेक विषाणु जनित रोग आम तौर पर सफेद मक्खी तथा एफिड से फैलता है।

  • इस रोग में सामान्यतः पत्तियों पर अनियमित हल्की व गहरी हरी एवं पीली धारियां या धब्बे दिखाई देते हैं।

  • पत्तियों में घुमाव, अवरुद्ध, सिकुड़न एवं पत्तियों की शिराएं गहरी हरी या पीली हल्की हो जाती हैं।

  • पौधा छोटा रह जाता है और फल फूल कम लगते है या झड़ कर गिर जाते हैं।

  • संक्रमित फल अक्सर विकृत और फीके पड़ जाते हैं, छोटे रह जाते हैं और गंभीर रूप से संक्रमित होने पर नगण्य मात्रा में बीज पैदा करते हैं।

  • इस रोग से बचाव के लिए सफेद मक्खी और एफिड को नियंत्रित करना चाहिए।

  • इस प्रकार के कीटों से फसल की रक्षा हेतु 10-15 दिन के अंतराल पर एसिटामिप्रीड 20% SP @ 100 ग्राम या एसीफेट 75% SP @ 300 ग्राम या बायफैनथ्रिन 10% EC @ 300 मिली या डायफैनथीयुरॉन 50% WP @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए मेट्राजियम @ 1 किलो/एकड़ या बवेरिया बेसियाना 250 ग्राम एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share