मध्यप्रदेश सरकार दे रही है सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र, जल्द करें आवेदन

मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई यंत्र की खरीदी के लिए सब्सिडी दे रही है। मध्यप्रदेश के किसानों को यह सब्सिडी नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत दी जा रही है। वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत किसानों से सिंचाई यंत्र की खरीदी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। ये सब्सिडी स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, विद्युत पम्प,  मोबाइल रेनगन जैसे यत्रों पर मिलेगी। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डौरी, मंडला, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, हौशंगाबाद और बैतुल जिले में सब्सिडी पर सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन मांगे गए हैं। 

इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गेहूं योजना के अंतर्गत कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा एवं राजगढ़ के किसान आवेदन कर सकते हैं। 

इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तिथि 27 जनवरी 2021 है। ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx पर जाएँ। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share