पिछले साल हुई फसल क्षति के लिए मध्‍य प्रदेश के किसानों को मिलेगा पांच हजार करोड़

Madhya Pradesh farmers will get five thousand crores for crop damage done last year

पिछले साल बहुत ज्यादा बारिश की वजह से बर्बाद हुई खरीफ फसलों के लिए मध्य प्रदेश के किसानों को बीमे की रकम के रूप में पांच हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिल सकता है। इसके लिए फसलों क्षति का आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद इन्हें बीम कंपनियों के पास भेजा जाएगा।

बता दें की प्रदेश में पिछले साल 44 लाख से भी अधिक किसानों ने खरीफ फसलों का बीमा कराया था। पिछले साल सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन को हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फसल क्षति की भरपाई हेतु कृषि व राजस्व विभाग से सर्वे करवाकर फसल बीमा एवं राजस्व परिपत्र के अनुसार किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। अब यह मुआवजा किसानों को जल्द दिए जाने की संभावना बन रही है।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share