सामग्री पर जाएं
मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में लम्पी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस की वजह से हजारों गायों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक लाखों मवेशी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इन सबके बीच पशुपालकों और किसानों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वैज्ञानिकों ने लंपी वायरस को कंट्रोल करने के लिए देसी वैक्सीन तैयार कर ली है।
बता दें कि देश के कई राज्यों में लंपी वायरस स्किन रोग ने पशुधन को बहुत हानि पहुंचाई है। यह एक ऐसा संक्रामक रोग है, जो मच्छर, मक्खी, ततैया आदि के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। इसके साथ ही दूषित भोजन और पानी की वजह से भी मवेशी इस रोग की चपेट में आ जाते हैं। अब तक इस रोग पर काबू पाने के लिए सटीक इलाज का पता नहीं चल पाया था। हालांकि अब देसी वैक्सीन तैयार होने के बाद लम्पी रोग को खत्म करने की उम्मीद की जा रही है।
स्रोत: आज तक
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share