ऐसे करें गेहूँ के लूज़ स्मट अर्थात अनावृत्त कंडवा रोग का नियंत्रण

Loose smut disease in wheat
  • प्रिय किसान भाइयों गेहूँ में लगने वाला लूज़ स्मट यानि अनावृत्त कंडवा रोग एक बीज़ जनित रोग है, इसका रोगकारक अस्टीलैगो सेजेटम नामक फफूंद है।

  • इस रोग से संक्रमित बीज ऊपर से बिल्कुल स्वस्थ बीजों की तरह ही दिखाई देते है।

  • इस रोग के लक्षण गेहूँ में बाली आने पर दिखाई देते हैं।

  • रोगी पौधों की बालियों में दाने की जगह रोगजनक के रोगकंड (स्पोर्स) काले पाउडर के रूप में पाये जाते हैं, जो कि हवा से उड़कर अन्य स्वस्थ बालियों को भी संक्रमित कर देते हैं।

  • इस रोग के नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय बीज़ उपचार ही है।

  • इसके आलावा इस रोग के नियंत्रण के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम या हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली या टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% डब्ल्यूजी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share