बैंगन की पत्तियों में गंभीर संक्रमण पैदा करेगा पत्ती धब्बा रोग, जानें बचाव के उपाय

Leaf spot disease will cause severe infection in brinjal leaves
  • बैंगन के पौधों में पत्ती धब्बा रोग का संक्रमण शुरुआत में पुरानी पत्तियों पर दिखाई देते हैं। ये धब्बे छोटे, क्लोरोटिक गोलाकार से अंडाकार आकृति के होते हैं जो ऊपरी पत्ती की सतह पर भूरे से भूरे और निचली पत्ती की सतह पर हल्के भूरे रंग में बदल जाते हैं।

  • जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, धब्बों के केंद्र में स्पोरुलेशन के साथ रोगग्रस्त ऊतकों के संकेंद्रित छल्ले विकसित हो सकते हैं। घाव सूख सकते हैं, जिससे ऊतकों में दरारें पड़ सकती हैं और शॉट होल का विकास हो सकता है।

  • इस रोग में बैंगन के फलों पर संक्रमण नहीं फैलता है लेकिन पत्तियों पर गंभीर संक्रमण होने के कारण पैदावार में भारी कमी देखने को मिल सकती है।

  • इस रोग के नियंत्रण के लिए नोवाफेनेट (थियोफिनेट मिथाइल 75% wp) @ 300 ग्राम/एकड़ + मोनास-कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस 1% w.p.) @ 250 ग्राम प्रति एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share