टमाटर की फसल में लीफ माइनर का हो रहा प्रकोप, जानें नियंत्रण विधि

Leaf miner outbreak in tomato crop
  • किसान भाइयों टमाटर की फसल में लीफ माइनर (पर्ण सुरंगक) कीट बहुत ही छोटे होते हैं जो पत्तियों के अंदर जाकर हरित पदार्थ को खाकर सुरंग बनाते हैं। जिसके कारण पत्तियों पर सफेद लकीरें दिखाई देती है। 

  • प्रौढ़ कीट हल्के पीले रंग का होता है एवं शिशु कीट बहुत छोटे एवं पैर विहीन पीले रंग के होते हैं। 

  • इसकी क्षति के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर दिखाई देते है। 

  • जैसे ही लार्वा पत्ती के अंदर प्रवेश कर पत्तियों को खाना शुरू करता है पत्तियों के दोनों और सफेद सर्पिलाकार रचनाएँ दिखाई देने लगती है। 

  • इसके प्रकोप से प्रभावित पौधे पर फल कम लगते है और पत्तियां समय से पहले गिर जाती है। 

  • पौधों की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते है। 

  • इसके प्रकोप के कारण पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्रिया भी प्रभावित होती है।  

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9 % ईसी @ 150 मिली या स्पिनोसेड 45% एससी @ 75 मिली या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% ओडी @ 250 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के लिए बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share