मिर्च में लीफ कर्ल वायरस के कारण आ रही है पत्ती मुड़ने की समस्या

Leaf curl problem is coming due to leaf curl virus in chili

  • मिर्च की फसल में सफेद मक्खी और थ्रिप्स जैसे रस चूसक कीटों के कारण लीफ कार्ल वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है। इसके प्रकोप के कारण परिपक्व पत्तियों पर उभरे हुए धब्बे बन जाते है एव पत्तियां छोटी कटी-फटी व सिकुड़ी हुई दिखाई देती हैं। साथ ही पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं, एवं मिर्च की फसल का विकास भी अवरुद्ध हो जाता हैl 

  • वायरस जनित इस समस्या के प्रबंधन के लिए रस चूसक कीट का नियंत्रण करना अनिवार्य है। इसके नियंत्रण के लिए लांसर गोल्ड 400 ग्राम/एकड़ या पेजर 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

  • जैविक प्रबंधन में कालीचक्र 1 किलो/एकड़ या बवे कर्व 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share