मक्के की फसल में लीफ ब्लाइट की समस्या एवं रोकथाम के उपाय

Leaf blight problem and prevention measures in maize crop

लीफ ब्लाइट मक्का की फसल में होने वाला एक प्रमुख रोग है। इस रोग के लक्षण पत्तियों पर दिखते हैं।  इस रोग के कारण पत्तियों की शिराओं के बीच में पीले भूरे अण्डाकार धब्बे बनते हैं, जो बाद में लंबे होकर चौकोर हो जाते हैं। इससे पत्तियां जली व झुलसी हुई दिखती हैं। 

रोकथाम के उपाय: जैविक प्रबंधन हेतु कॉम्बैट (ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम या मोनास-कर्ब  @ 500 ग्राम, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

इसकी रोकथाम के लिए, एम 45 (मैंकोजेब 75% डब्ल्यूपी) @ 700 ग्राम या करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी) @ 400 ग्राम या गोडीवा सुपर (एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 18.2% + डाइफेनोकोनाज़ोल 11.4% एससी) @ 200 मिली + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share