हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए, पांच साल तक मिलेगा बेटियों को लाभ

मध्यप्रेदश में लड़कियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियां शिक्षा के जरिए आत्मनिर्भर बन सकें। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से अगले पांच साल तक हर साल 6 हजार रूपए की राशि उसके नाम से जमा की जाती है।

इसके साथ ही 6वीं कक्षा में प्रवेश करते समय 2 हजार रूपए, 9वीं कक्षा में प्रवेश करते समय 4 हजार रूपए और 11वीं कक्षा में दाखिले के समय 7 हजार 500 रूपए की राशि बेटी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इतना ही नहीं, योजना के तहत बेटी के 21 वर्ष पूरे होने पर उसे 1 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है। इसी क्रम में योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 1 नवंबर 2022 के दिन करीब डेढ़ करोड़ छात्राओं को लाभान्वित किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ।

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिजनों को बेटी के जन्म के एक साल के भीतर ही उसका रजिस्ट्रशन कराना होगा। हालांकि ध्यान रहे 18 साल के भीतर बेटी की शादी होने पर इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं अगर बेटी को गोद लिया गया है तो, इस योजना के अंतर्गत उसका भी नामांकन कराया जा सकता है।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share