26 हजार कृषक मित्र की होगी मध्यप्रदेश में तैनाती, किसानों को देंगे सरकारी योजनाओं की जानकारी

Now farmers of MP will directly connect with exporters of many states including Maharashtra, UP

मध्यप्रदेश सरकार किसानों के बीच कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए 26 हजार कृषक मित्र तैनात करने वाली है। ग़ौरतलब है की प्रदेश की पिछली कमल नाथ सरकार ने भी हर दो पंचायतों पर एक “कृषक बंधु” नियुक्त करने की योजना बनाई थी। इसी योजना को पलटते हुए अब वर्तमान सरकार ने 26 हजार कृषक मित्र तैनात करने की योजना बनाई है। राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव अजीत केसरी को फिर से कृषक मित्र बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस मसले पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि स्थानीय प्रगतिशील किसान को ही कृषक मित्र बनाया जाएगा। इनका काम किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी देने के साथ किसानों को खेती में तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करना भी होगा। किसानों को यदि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो भी ये कृषक मित्र इसकी सूचना वरिष्ठ स्तर पर देंगे।

स्रोत: नई दुनिया

Share