-
किसान भाइयों मिट्टी के पीएच मान द्वारा मिट्टी की अम्लीय, क्षारीय और उदासीन प्रकृति का पता चलता है।
-
इसके घटने या बढ़ने से फसलों की वृद्धि पर सीधा असर पड़ता है।
-
जहां pH मान की समस्या होती है ऐसे क्षेत्रों में फसल की उन उपयुक्त किस्मों की बुवाई की जाती है जो कि अम्लीयता और क्षारीयता को सहन करने की क्षमता रखती हो।
-
मिट्टी का सर्वोत्तम पीएच मान 6.5 से 7.5 के मध्य माना जाता है क्योंकि इस पीएच मान वाली मिट्टी पौधों द्वारा पोषक तत्वों को अधिक मात्रा में ग्रहण करती है।
-
पीएच मान 6.5 से कम होने पर भूमि अम्लीय, 7.5 से अधिक होने पर भूमि क्षारीय और 7 होने पर उदासीन प्रकृति की होती है।
-
मिट्टी का पीएच मान pH मीटर या लिटमस पेपर द्वारा ज्ञात किया जा सकता है।
-
अम्लीय भूमि के लिए चूने एवं क्षारीय भूमि के लिए जिप्सम डालने की सिफारिश की जाती है।
Shareकृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।