लहसुन की पत्तियां हो रही हों पीली तो जल्द कर लें बचाव के उपाय

Know why garlic leaves are turning yellow
  • किसान भाइयों, मौसम में लगातार परिवर्तन होने के कारण लहसुन की फसल में पीलेपन की समस्या दिखाई दे रही है जिसके कारण लहसुन की वृद्धि एवं विकास पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। 

  • लहसुन का पीलापन फफूंदी जनित रोगों, रस चूसक कीटों एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण भी हो सकता है। 

  • यदि यह फफूंदी जनित रोगों के कारणों से होता है, तो कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम या थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

  • पोषक तत्वों की कमी के कारण होने पर सीवीड एक्स्ट्रैक्ट @ 400 मिली/एकड़ या ह्यूमिक एसिड @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

  • कीटों के प्रकोप के कारण होने पर प्रोफेनोफॉस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% ईसी @ 400 मिली या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% डब्ल्यूजी @ 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share