जानें क्या है गेहूँ फर्टी किट की उपयोगिता, कैसे फसल को मिलता है इससे लाभ?

Know the utility of Wheat Ferti Kit

  • रबी के मौसम की विशेष फसल गेहूँ के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है, ‘गेहूँ फर्टी किट’ जिसका फसल की बुवाई के बाद भी आप उपयोग कर सकते हैं।

  • इस किट में समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा के साथ जिंक सल्फेट एवं अन्य आवश्यक पोषक तत्व जैसे फास्फोरस, पोटाश, मैग्नम, जिंक एवं सल्फर आदि सम्मिलित है।

  • इस किट का कुल वजन 9 किलो है। इस किट में 3 उत्पाद शामिल हैं जो फसल के उचित विकास के लिए लाभदायक हैं। इन तीन उत्पादों में मेजर सोल [P 15% + K 15% + Mn 15% + Zn 2.5% + S 12%], माइक्रो पावर जिंक सल्फेट [जिंक सल्फेट], मैक्समाइको [समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा ] शामिल हैं l

  • यह किट फसल के विकास एवं वृद्धि के साथ मिट्टी की गुणवत्ता सुधारक की तरह भी कार्य करता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share