जानिए प्याज में कंद फटने के क्या हैं कारण व नियंत्रण के उपाय

Know the reasons of bulb splitting in onion crop
  • प्याज की फसल में कंद फटने के प्रथम लक्षण पौधे के आधार भाग पर दिखाई देते हैं।

  • इस समस्या का मुख्य कारण फसल में अनियमित रूप से सिंचाई करना होता है l

  • खेत में ज्यादा सिंचाई के बाद कुछ दिन तक सिंचाई न करने से खेत पूरी तरह से सूख जाती है, इसके बाद फिर से अधिक सिंचाई दोबारा करने के कारण से भी कंद फटने लगते हैं।

  • प्याज़ के खेत में लगातार अनियमित सिंचाई के कारण इस विकार में वृद्धि होती है l

  • एक समान सिंचाई और पर्याप्त उर्वरकों की मात्रा उपयोग करने से कंदों को फटने से रोका जा सकता है।

  • धीमी वृद्धि करने वाले प्याज की किस्मों का उपयोग करने से इस विकार को कम कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share